Ground Report | Farmers agitation in Punjab | Agriculture Bills | किसानों का बड़ा प्रदर्शन

अमित भारद्वाज , 24 Sep 2020

तीन कृषि विधेयकों को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिलने के बाद इस पर चौतरफ़ा चर्चा हो रही है. पंजाब और हरियाणा के किसानों ने इन विधेयकों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. देखिए पटियाला से ग्राउंड रिपोर्ट
देखिए ये रिपोर्ट-

संसद से अब कृषि विधेयक (Agriculture bills) पारित हो चुका है. लेकिन, पंजाब और हरियाणा (Farmers agitation in Punjab and Haryana) के किसानों का आंदोलन अब भी चल रहा है. हज़ारों की तादाद में पंजाब के किसानों ने मोदी सरकार (Narendra Modi government) के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है. पटियाला (Farmers protest in Patiala) में किसानों ने विशाल प्रदर्शन किया. मोदी सरकार का दावा है कि इन विधेयकों से किसानों को फ़ायदा होगा, लेकिन किसानों का दो टूक कहना है कि मोदी सरकार ने पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ये क़ानून लाया है. किसान कह रहे हैं कि इन विधेयकों के आने से उन पर बेहद बुरा असर पड़ेगा. एशियाविल संवाददाता अमित भारद्वाज ने पटियाला के किसानों से बातचीत की है. 




Your subscription could not be saved. Please try again.
Your subscription has been successful.

Newsletter

Subscribe to our newsletter and stay updated.

© 2024 www.ipsmf.org | All Rights Reserved. Maintained By Netiapps